रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh job) में केंद्र सरकार (central government job) नाबार्ड (nabard job) के जरिए बड़े पैमान पर सरकारी नौकरियां देने जा रही है। इन नौकरियों के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता सिर्फ 10वीं पास की है।
सरकार का बड़ा ऐलान, बच्चे के स्कूल जाने पर मां को हर साल मिलेंगे 15 हजार रु.
12वीं से ज्यादा पढ़े लिखे यानी स्नानत व स्नातकोत्तर उत्तीर्ण इसके लिए आवेदन नहीं कर सकते। नाबार्ड (nabard job) की ग्रुप सी की यह भर्ती ऑफिस अटेंडेंट के रिक्त पदों के लिए है।
इंजीनियर्स की बेरोजगारी होगी दूर, छत्तीसगढ़ सरकार ले आई ये बड़ी भर्ती
छत्तीसगढ़ (chhattisgarh job) में केंद्र सरकार (central government job) की इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 12-1-2020 है। इस भर्ती के तहत ऑनलाइन परीक्षा अगले माह में होना संभव है। न्यूनतम 18 व अधिकतम 30 वर्ष की आयुसीमा वाले अभ्यर्थी इस पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं। नियमानुसार आयुसीमा में छूट का प्रावधान है।
JNU Violence: पुलिस ने आइशी को भी बताया हिंसा में शामिल, आइशी बोली…
भर्ती से जुड़ी अन्य बातें
- अभ्यर्थी को आधिकारिक भाषा संबंधी परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा। छत्तीसगढ़ की आधिकारिक भाषा हिंदी है।
- एग्जाम दो भागों में होगी। प्रारंभिक व मुख्य।
- छत्तीसगढ़ के अभ्यर्थियों के लिए प्रारंभिक परीक्षा का केंद्र भिलाई नगर, बिलासपुर व रायपुर में होगा।
- जबकि मेन एग्जाम का केंद्र रायपुर में ही होगा।
- इस भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी प्राप्त करने व ऑनलाइन आवेदन करने के लिए क्लिक करें- Link
प्रदेश व देश की अहम खबरों के साथ ही केंद्र तथा राज्य की नौकरियों के बारे में अपडेट रहने के लिए विजिट करते रहे www. navpradesh.com। सिर्फ नौकरी संबंधी खबर ही देखनी हो तो वेब साइट के जॉब सेक्शन पर जाएं। नौकरी संबंधी खबरों को लेकर कोई सुझाव हो तो हमें अवश्य अवगत कराएं।