Site icon Navpradesh

Chhattisgarh IPS Promotion : छत्तीसगढ़ पुलिस सेवा के 7 अधिकारियों को मिली IPS में पदोन्नति

Chhattisgarh IPS Promotion

Chhattisgarh IPS Promotion

Chhattisgarh IPS Promotion : छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस सेवा (SPS) के लिए यह दिन ऐतिहासिक रहा। केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय ने (Chhattisgarh IPS Promotion) सात अधिकारियों को भारतीय पुलिस सेवा (IPS) में पदोन्नति देने की अधिसूचना जारी की। इससे राज्य कैडर के रिक्त पद भर गए और पुलिस सेवा में नई ऊर्जा का संचार हुआ।

UPSC से मिली मंजूरी

UPSC ने 26 अगस्त को चयन सूची 2024 को मंजूरी दी थी।

गृह मंत्रालय ने 27 अगस्त को आदेश जारी कर पदोन्नति की औपचारिक घोषणा(Chhattisgarh IPS Promotion) की।

चयन समिति की बैठक 6 अगस्त को हुई थी, जिसमें इन अधिकारियों के नाम तय किए गए।

आईपीएस में पदोन्नत अधिकारी

पंकज चंद्रा (जन्म : 21 जून 1972)

भावना पांडेय (जन्म : 11 नवम्बर 1974)

विमल कुमार बाईस (जन्म : 1 जुलाई 1968)

हरीश राठौर (जन्म : 6 जुलाई 1971)

वेदव्रत सिरमौर (जन्म : 22 फरवरी 1972)

राजश्री मिश्रा (जन्म : 19 जून 1970)

श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा (जन्म : 8 जुलाई 1977)

Chhattisgarh IPS Promotion
Exit mobile version