Site icon Navpradesh

Chhattisgarh In G-20 meeting : नवा रायपुर में 18-19 को G-20 की बैठक में आएंगे विदेशी मेहमान

Chhattisgarh In G-20 meeting :

Chhattisgarh In G-20 meeting :

50 देशों के प्रतिनिधियों की थ्री लेयर सुरक्षा में रहेंगे 650 जवान, ड्रोन और डॉग स्क्वायड तैनात

रायपुर/नवप्रदेश। Chhattisgarh In G-20 meeting : रायपुर में 3 लेयर में होगी G-20 की सुरक्षा। G20 की सुरक्षा में 600 जवान, ड्रोन और डॉग स्क्वायड से रखी जाएगी निगरानी। इस मामले में 18 और 19 सितंबर को आयोजित होने वाली जी 20 की बैठक को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। कार्यक्रम में आने वाले प्रतिनिधियों की सुरक्षा तीन लेयर में होगी।

अधिकृत जानकारी के मुताबिक आयोजित फाइनेंस ट्रैक पर फोर्थ फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप मीटिंग में 50 देशों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। Chhattisgarh In G-20 meeting : प्रतिनि​धियों को आयोजन के दौरान परेशानी ना हो और उनकी सुरक्षा में चूक ना हो, इसके लिए पुलिस के 650 से ज्यादा अ​धिकारी-कर्मचारी मुस्तैद रहेंगे। कंट्रोल रुम में भी स्टाफ तत्काल सूचनाओं को प्रभावी तौर पर अधिकारी तत्काल प्वांइट में तैनात पुलिसकर्मियों को इसकी सूचना देंगे।

रूट प्लान भी तैयार

दूसरे देशों से आए प्रतिनि​धियों के मूवमेंट होने पर ही नवा रायपुर के कुछ मार्ग प्रभावित होंगे। पुराने शहरी इलाकों को यातायात संबंधी दिक्कतें नहीं होंगी। रुट प्लान तैयार कर लिया गया है। इसके साथ ही कार्यक्रम स्थल और आस पास के इलाके को सील कर दिया जाएगा। 16 या 17 सितम्बर को ट्रैफिक रूट मैप जारी होगा ताकि कोई दिक्कत नहीं हो।

Exit mobile version