Site icon Navpradesh

नवप्रदेश की खबर पर कैबिनेट की मुहर, हाउसिंग बोर्ड के मकान होंगे सस्ते

Chhattisgarh, housing board, houses, prices, decrease, navpradesh,

cg housing board

रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)  सरकार ने हाउसिंग बोर्ड (housing board)  के मकानों (houses) की कीमत (prices) कम करने का (decrease) फैसला लिया गया है। इसके साथ ही 10 अक्टूबर को ‘इस दिवाली 10 फीसीदी या उससे भी ज्यादा सस्ते मकान’ शीर्षक से प्रकािशत नवप्रदेश की खबर पर भी मुहर लग गई है।

शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में हुई राज्य (chhatisgarh) मंत्रिमंडल की बैठक में हाउसिंग बोर्ड (housing board) के मकानों (houses) की कीमत (prices) कम करने (decrease) का फैसला लिया है। इसके मुतािबक मकानों की कीमत में 5, 10 और 15 प्रतिशत की छूट मिलेगी, वहीं एकमुश्त बकाया चुकाने पर अर्थदंड में भी छूट का फैसला लिया गया है।

पढ़ें 10 अक्टूबर को प्रकाशित खबर: Navpradesh Indepth: इस दिवाली 10% या उससे भी ज्यादा सस्ते मकान

  हाउसिंग बोर्ड से जुड़े अन्य फैसले

Exit mobile version