Site icon Navpradesh

Chhattisgarh Heritage Conservation : गांव-गांव में बिखरी विरासत अब सहेजेगा भारत सरकार का खजाना…छत्तीसगढ़ को मिला 26.24 करोड़ का संरक्षण फंड…

Chhattisgarh Heritage Conservation

Chhattisgarh Heritage Conservation

Chhattisgarh Heritage Conservation : भारत सरकार ने छत्तीसगढ़ में स्मारकों, किलों और अन्य धरोहर संरचनाओं की पहचान और संरक्षण के लिए व्यापक सर्वेक्षण किया है और पिछले पाँच वर्षों में इन कार्यों के लिए 26.24 करोड़ का आवंटन किया है। यह जानकारी संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आज राज्यसभा में सांसद फूलो देवी नेताम के प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।

मंत्री ने बताया कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने वर्ष 2014-15 से 2024-25 तक छत्तीसगढ़ में गांव-गांव सर्वेक्षण किया। इस दौरान 764 गांवों का सर्वेक्षण(Chhattisgarh Heritage Conservation) हुआ, जिनमें से 73 गांवों में प्राचीन अवशेष पाए गए, जो राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को दर्शाते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ में केंद्र संरक्षित स्मारकों और स्थलों की मरम्मत, संरक्षण और रखरखाव के लिए वर्ष 2020-21 में 2.89 करोड़, 2021-22 में 4.78 करोड़, 2022-23 में 7.50 करोड़, 2023-24 में 5.94 करोड़ और 2024-25 में 5.13 करोड़ का आवंटन किया। हर वर्ष यह राशि पूरी तरह खर्च की गई।

मंत्रालय ने कहा कि यह पहल देश की मूर्त सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित(Chhattisgarh Heritage Conservation) रखने और आने वाली पीढ़ियों के लिए ऐतिहासिक महत्व के स्मारकों व स्थलों को सुरक्षित बनाने के लिए लगातार चलाए जा रहे प्रयासों का हिस्सा है।

Exit mobile version