Site icon Navpradesh

Chhattisgarh में बारिश के तांडव की Photos, जानें- कहां सर्वाधिक, क्या होगा कल …

chhattisgarh heavy rain, loss in cg due to heavy rain, navpradesh,

chhattisgarh heavy rain, loss due to heavy rain in kharora

Chhattisgarh heavy rain से कई जगह घरों को नुकसान, सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए गए लोग

रायपुर/दुर्ग/जांजगीर चांपा/खैरागढ़/गरियाबंद/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh heavy rain) के तीन संभागों ने 24 घंटे बारिश ने खूब तांडव मचाया। रायपुर, बिलासपुर व दुर्ग संभाग में 24 घंटे की भार बारिश ने जनजीवन पर पानी फेर दिया। जगह जगह से नुकसान (loss in cg due to heavy rain) की खबरें आ रही हैं।

रायपुर समेत तीनों संभागों के कई जिलों के निचले इलाकों में स्थित घरों में पानी भर गया। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh heavy rain) के ग्रामीण अंचलों के कई मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। बांधों का पानी छोड़ जाने से नदियां उफान पर हैं।

बाढ़ सदृश हालात बन गए हैं। जिन घरों में पानी घुस गया वहां के लोगों को दोहरे संकट का सामना करना पड़ रहा है। कोरोना के कारण पहले से ही लोगों की मुसीबतें बढ़ी हुई हैं।

प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है, लेकिन जो नुकसान (loss in cg due to heavy rain) हुआ है, उससे उनकी आगामी योजनाओं व उम्मीदों पर पानी फिर गया है। जिन लोगों के मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं उनके सामाने आवास का संकट खड़ा हो गया है।

गरियाबंद में सिकासार व सोढूर के गेट खोले

गरियाबंद जिले में बुधवार से जारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर है। सिकासार बांध और सोढूर बांध के गेट भी खोल दिए गए हैं। जिसके चलते पैरी ओर सोढूर नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है। जलस्तर बढऩे के चलते दोनों नदियां उफान पर हैं।

24 घंटे में जांजगीर के अकलतरा में सर्वाधिक 282.7 मिमी गिरा पानी

उत्तर व मध्य छत्तीसगढ़ (chhattisgarh heavy rain) में गुरुवार सुबह 8:30 बजे से शुक्रवार 8:30 बजे तक 24 घंटे में जांजगीर चांपा के अकलतरा स्टेशन में सर्वाधिक 282.7 मिमी पानी गिरा। जबकि रायपुर जिले में रायपुर शहर स्टेशन में सबसे ज्यादा 172.8 मिमी बारिश हुई है। 24 घंटे में जिलेवार सर्वाधिक बारिश की बात करें तो जांजगीर चांपा के स्टेशनों में ही सबसे ज्यादा बारिश का आंकड़ा रिकॉर्ड किया गया है।

khairagarh

चांपा में 227, जांजगीर चांपा में 212.3, सक्ति में 242.6, शिवरीनारायण में 170.8, अकलतरा में 282.7, पामगढ में 261.7, बलोदा में 2101.0, जैजैपुर में 186.0, मालखरोदा में 195.3 तथा ढबरा में 168.0 मिमी बारिश दर्ज की गई है। दुर्ग व बिलासपुर जिले में दुर्ग स्टेशन मेंं सर्वाधिक 167 तथा बिलासपुर स्टेशन में सर्वाधिक 136.8 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई है। जबकि राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ स्टेशन में 153.9 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

रायपुर का हाल


स्टेशन – दर्ज वर्षा
आरंग- 95.8
माना एपी- 156.8
रायपुर- 152.4
लभांडी- 144.2
तिल्दा- 191.5
अभनपुर- 180.8
रायपुर-172.8


शनिवार को हल्की से मध्यम बारिश के आसार

शनिवार को रायपुर में आसमान खुला रहेगा। अति भारी बारिश की प्रदेश के किसी जिले में आशंका नहीं है। हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। यदि तेज बारिश हुई भी तो वह बिलासपुर व कोरिया के उत्तरी भाग में होगी।

Exit mobile version