Site icon Navpradesh

आयुष्मान से भी बड़ी हुई राज्य की ये योजना, मिलेगा 20 लाख रु….

chhattisgarh, health scheme, treatment upto 20 lakh rupees, cabinet meeting, navpradesh,

cabinet meeting

डॉ. खूबचंद बघेल के नाम हुई राज्य की सभी हेल्थ स्कीम

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता मेंं हुई कैबिने की बैठक में हुआ फैसला

रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) सरकार  की स्वास्थ्य योजना (health scheme) अब केंद्र की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना से बड़ी हो गई है ।

जहां आयुष्मान भारत में हर पात्र व जरूरतमंद नागरिक को 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज का प्रावधान है, वहीं प्रदेश की योजना में हर पात्र व जरूरतमंद नागरिक को 20 लाख रुपए तक इलाज (treatment upto 20 lakh rupees) मिलेगा।

इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ और राजस्थान के सीएम ने मिलकर राज्यों की योजनाओं पर की चर्चा

दरअसल शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता मेंं हुई राज्य मंत्रिमंडल (cabinet meeting) की बैठक में राज्य में उपलब्ध सभी स्वास्थ्य योजनाओं को डॉ. खूबचंद बघेल के नाम से करने का फैसला लिया गया है। यानी अब प्रदेश भी ये सभी योजनाएं डॉ. खूबचंद बघेल (dr khubchand baghel) के नाम से जानी जाएंगी। इसी तरह इन सभी योजनाओं के लिए जरूरी संजीवनी कोष की राशि बढ़ाकर 20 लाख रुपए  तक (treatment upto 20 lakh rupees) बढ़ाने का फैसला भी लिया गया है।

कैबिनेट में हुए 10 फैसले

मंत्रिमंडल की बैठक (cabinet meeting) में कई और अन्य महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए। देशभर की सबसे बड़ी मानवनिर्मित जंगल सफारी का शुल्क भी घटाकर आधा कर दिया गया है। कैबिनेट की बैठक महज 2 घंटे चली और भूपेश मंत्रिमंडल ने करीब 10 अहम फैसले किए, ताकि जनहित में सरकार सेवाओं, सुविधाओं को ज्यादा लाभकारी तरीके से प्रदान कर सके। हाउसिंग बोर्ड के मकानों के स्वामित्व वालों को भी कई तरह की रियायत देने का फैसला लिया गया है।

स्वास्थ्य योजना से जुड़े फैसले को ऐसे समझें

20 लाख रुपए तक के इलाज का ये रहा गणित

मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना में वे बीमारियां जो योजनांतर्गत शामिल नही है या हितग्राही का नाम सूची में नही है या नई योजना अंतर्गत बीमा कवर राशि इलाज हेतु पर्याप्त नही है, उन परिवारों के लिए वर्तमान में लागू संजीवनी सहायता कोष का विस्तार करते हुए मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना शुरू करने का निर्णय लिया गया। इसमें मुख्यमंत्री के अनुमोदन से प्रति परिवार 5 लाख रूपए से अधिकतम 20 लाख रूपए तक के इलाज की सुविधा प्रदान की जाएगी।

जंगल सफारी शुल्क आधा, दिव्यांग-बच्चों को फ्री

अन्य फैसले

Exit mobile version