छत्तीसगढ़ के हेल्थ सेक्टर को मजबूती देने के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मेडिश्योर हॉस्पिटल का शुभारंभ किया। अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त यह हॉस्पिटल बोन मैरो ट्रांसप्लांट जैसी सेवाएं प्रदान करेगा।
Chhattisgarh Health Infrastructure : छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार को लेकर एक और कदम उठाया गया। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज राजधानी रायपुर के कमल विहार सेक्टर-11A में मेडिश्योर हॉस्पिटल का शुभारंभ किया। इस अत्याधुनिक अस्पताल की शुरुआत को राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है।
आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित मेडिश्योर हॉस्पिटल
मुख्यमंत्री ने कहा,
“राज्य सरकार का लक्ष्य है कि हर नागरिक को गुणवत्तापूर्ण और सुलभ इलाज मिले। मेडिश्योर जैसे निजी प्रयास इसमें सहभागी बनकर बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।”
उन्होंने यह भी बताया कि अस्पताल(Chhattisgarh Health Infrastructure) में बोन मैरो ट्रांसप्लांट जैसी उच्च तकनीक आधारित सुविधा भी उपलब्ध होगी, जो कि गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के लिए जीवनदायी साबित हो सकती है
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह का वक्तव्य
इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा,
“छत्तीसगढ़ ने शिशु मृत्यु दर, मातृ मृत्यु दर और कुपोषण(Chhattisgarh Health Infrastructure) जैसी चुनौतियों को मात देकर मेडिकल सेक्टर में नया मुकाम हासिल किया है।”
कार्यक्रम में मौजूद प्रमुख अतिथि
विधायक मोतीलाल साहू
रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष नंद कुमार साहू
डॉ. विकास गोयल और डॉ. मीनल गोयल
शहर के अनेक गणमान्य नागरिक एवं मेडिकल प्रोफेशनल्स