Site icon Navpradesh

Chhattisgarh Gujarat CM Meeting : गांधीनगर में साय-भूपेंद्र की मुलाकात, बस्तर की कला से गुजरात का हुआ ‘कल्चरल कनेक्शन’

Chhattisgarh Gujarat CM Meeting

Chhattisgarh Gujarat CM Meeting

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Chhattisgarh Gujarat CM Meeting) ने आज गांधीनगर स्थित मुख्यमंत्री आवास में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने (Interstate Development Cooperation) परस्पर सहयोग, विकास योजनाओं और सुशासन के अनुभव साझा किए। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “विकसित भारत” के संकल्प को साकार करने में सभी राज्यों की संयुक्त भागीदारी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि आपसी संवाद और नवाचार से राज्य न केवल आत्मनिर्भर भारत की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं, बल्कि एक-दूसरे से सीखकर विकास के नए मॉडल भी प्रस्तुत कर रहे हैं।

बस्तर की कला और संस्कृति पर आधारित उपहार भेंट

मुख्यमंत्री साय ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को (Bastar Art and Chhattisgarh Culture) छत्तीसगढ़ की समृद्ध लोककला “बस्तर आर्ट” का एक सुंदर स्मृति-चिह्न और बस्तर दशहरा पर आधारित कॉफी टेबल बुक भेंट की। मुख्यमंत्री पटेल ने छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत की सराहना करते हुए राज्य के रजत जयंती वर्ष पर चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए शुभकामनाएं दीं।

राज्यों के बीच सहयोग बढ़ाने पर सहमति

बैठक में दोनों मुख्यमंत्रियों ने इस बात पर सहमति जताई कि आने वाले समय में (Chhattisgarh Gujarat CM Meeting) उद्योग, ऊर्जा, शिक्षा, पर्यटन और प्रशासनिक सुधार जैसे क्षेत्रों में आपसी सहयोग को और सशक्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्यों के बीच अनुभवों का साझा होना “टीम इंडिया” की भावना को मजबूत करता है और राष्ट्रीय विकास को नई गति देता है। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भरता की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है, और राज्यों के बीच इस तरह की (Governance Exchange Initiatives) पहलें विकास यात्रा को और सशक्त करेंगी।

Exit mobile version