रायपुर/नवप्रदेश। प्रदेश सरकार (chhattisgarh government) ने स्टेट पॉवर कंपनी (state power company) व इससे जुड़ीं दो कंपनियों के दो अफसरों (two officer) को उनके पद से हटा दिया है (remove)।
तृप्ति सिन्हा को छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी के डायरेक्टर और ट्रांसमिशन कंपनी केे एमडी पद से हटाया गया है। दोनों कंपनियों के उक्त पदों पर अब अशोक कुमार की नियुक्ति की गई है।
प्रदेश सरकार ने एक अन्य फैसले में केआरसी मूर्ति को पॉवर जनरेशन कंपनी के एमडी व डायरेक्टर पद से हटा दिया है।
उनकी जगह कंपनी के रिटायर्ड चीफ इंजीनियर राजेश वर्मा को दोनों पदों की जिम्मेदारी दी गई है। ऊर्जा विभाग ने उक्ताशय के आदेश जारी कर दिए हैं। इस तरह प्रदेश सरकार (chhattisgarh government) ने स्टेट पॉवर कंपनी (state power company) व इससे जुड़ीं दो कंपनियों के दो अफसरों (two officers) को उनके पद से हटा दिया (remove) है।