आवेदन व दस्तावेजों के साथ पहुंचकर 28 नवंबर को देना होगा इंटरव्यू
रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ सरकार (chhattisgarh government) प्रदेश में 18 साल के युवा से लेकर 64 साल तक के बुजुर्ग को भी सरकारी नौकरी (government job) देने जा रही है।
राज्य सरकार (chhattisgarh government) की इस भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यताओं में से एक 12वीं उत्तीर्ण होना है। सुकमा (sukma) जिला प्रशासन की ओर से डीएमएफ मद के अंतर्गत यह भर्ती (recruitment) निकाली गई है।
राज्य व केंद्र की नौकरियों के बारे में हर दिन नई जानकारी प्राप्त करने के लिए क्लिक करें -Link
इसके तहत नियुक्तियां चल साक्षात्काार के माध्यम से की जाएंगी। 18 से 64 साल तक के इच्छुक अभ्यर्थियों को ऑफ लाइन मोड में आवेदन करना होगा। यानी ऑनलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: लो… आ गई छत्तीसगढ़ी भाषा की अनिवार्यता वाली सरकारी नौकरी
सुबह 9:30 बजे पहुंचना होगा इस कार्यालय में
पात्र अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र को भरकर 28-11-2019 को सुबह 9:30 बजे से पहले सुकमा जिले के मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय पहुंचना होगा। अपने साथ आवेदन, मूल प्रति के साथ एक प्रति सेट छायाप्रति व नीचे उल्लेखित सभी जरूरी दस्तावेजों को ले जाना होगा।
छत्तीसगढ़ में केंद्र ने निकाली बंपर भर्ती, बस सीधे देना है इंटरव्यू
ये सरकारी नौकरी (government job) बहुद्देश्यीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 21 रिक्त पदों के लिए हैं। संविदा आधार पर दी जा रही ये सरकारी नौकरी सुकमा के स्वास्थ्य केंद्रों के लिए हैं। सुकमा (sukma) जिले के आवेदकों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।
ये होगा अंतिम चयन सूची का आधार
शैक्षणिक योग्यता-70 अंक
अनुभव-10 अंक
साक्षात्कार/कौशल/लिखित परीक्षा-20 अंक
आयुसीमा- अभ्यर्थी की आयु 1-1-2019 की स्थिति में न्यूनतम 18 वर्ष व अधिकतम 64 वर्ष होनी चाहिए।
भर्ती संबंधी सूचना जिला सुकमा की अधिकृत वेबसाइट www.sukma.gov.in पर जारी की जाएगी। किसी अन्य माध्यम से सूचना नहीं दी जाएगी।
इन दस्तावेजों के साथ होना होगा उपस्थित
1. 10वीं की अंकसूची (जन्मतिथि के प्रमाण पत्र के लिए)
2. 12वीं की अंकसूची
3. छग राज्य पैरामेडिकल काउंसिल से पंजीयन प्रमाण पत्र
4. सक्षम अधिकारी द्वारा प्रदत्त जाति प्रमाण पत्र
5. निवास प्रमाण पत्र
6. अनुभव प्रमाण पत्र/अनापत्ति प्रमाण पत्र (केवल शासकीय संस्था/उपक्रम/निगम मंडल का नियोक्ता द्वारा प्रदाय अनुभव प्रमाण पत्र मान्य होगा) न्यूनतम एक वर्ष या अधिक अवधि का अनुभव मान्य होगा।
7. पासपोट साइज फोटो
(उक्त दस्तावेजों का एक स्वप्रमाणित सेट अभ्यर्थियों को चल साक्षात्कार के समय प्रस्तुत करना होगा।)
इस भर्ती संबंधी अन्य नियम, शर्तों, तनख्वाह व आवेदन फॉर्म के लिए क्लिक करें- Link