रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh government job) सरकार द्वारा शिक्षक के पदों पर राजनांदगांव, गरियाबंद व धमतरी जिले में मिल रही हैं। ये नौकरियां इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय (igau job) से संबद्ध कृषि महाविद्यालयों मिल रही हैं।
महिला को बर्तन की जाली से जला तड़पा-तड़पा कर मार डाला, नहीं निकलने दी…
छत्तीसगढ़ (chhattisgarh government job) सरकार की इन सरकारी नौकरियों के लिए लिए पात्र और इक्षुक उम्मीदवारों से ऑफलाइन आवेदन मंगाए गए हैं।
बीजापुर में जवानों ने मार गिराया महिला नक्सली को, शव के पास…
इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित प्रपत्र में आवेदन भरकर संबंधित पते पर भेज सकते हैं, जिसके बाद उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। हालांकि आवेदन करने से पूर्व कृषि व अनुसंधन स्टेशन कॉलेज की इस भर्ती संबंधी विज्ञापन को अच्छे से पढ़ लें। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय (igau job) सरकार की इन नौकरियों के लिए अधिकतम 25 हजार रुपए तक देय हो सकता है।
BREAKING: केंद सरकार ने सचिन तेंडुलकर को किया क्लीन बोल्ड, बाहर किया इस…
भर्ती का पूरा ब्योरा
विभाग का नाम- कृषि और अनुसंधान स्टेशन कॉलेज
आवेदित पद का नाम- अतिथि शिक्षक
आवेदन प्रक्रिया- ऑफलाइन
आवश्यक सूचना
बीजापुर में प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला के लिए देवदूत बने ये जवान, कंधों पर…
इंटरव्यू व फॉर्म जमा करने की तिथियां हर जिले के लिए अलग-अलग हैं। इनके बारे में व उक्त तीनों जिलों की भर्ती से जुड़े संपूर्ण ब्योरे की लिंक जिलावार नीचे दी जा रही हैं। क्लिक करते जाएं। इन लिंक पर क्लिक करने से सबसे नीचे आवेदन का प्रारूप भी प्राप्त होगा। इसे संबंधित पर भेजना है। कब तक व कहां भेजना है, इसका उल्लेख ब्योरे में हैं। पात्र अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। पात्र अभ्यथियों की सूची विश्वविद्याय की वेबसाइट पर प्रदर्शित की जाएगी।
राजनांदगांव-Link
धमतरी-Link
गरियाबंद-Link
अंतरराष्ट्रीय ई-टिकटिंग का पर्दाफाश, पाकिस्तान, बांग्लादेश और दुबई से जुड़े तार