Site icon Navpradesh

इंजीनियर्स की बेरोजगारी होगी दूर, छत्तीसगढ़ सरकार ले आई ये बड़ी भर्ती

chhattisgarh government job, engineer job, chhattisgarh state engineer service, navpradesh,

chhattisgarh government job, engineer job

रायपुर/नवप्रेदश। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh government job) सरकार ने इंजीनियरों (engineer job) के लिए बड़े पैमाने पर सरकारी भर्ती निकाली है। छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग द्वारा ये राज्य अभियांत्रिकी सेवा (chhattisgarh state engineering service) के तहत ये नौकरियां प्रदान की जा रही है।

SBI job 2020: हिंदी बोलने वालों के लिए SBI की छत्तीसगढ़ में बंपर भर्ती

छत्तीसगढ़ (chhattisgarh government job) सरकार की ये नौकरियां विभिन्न विभागों में इंजीनियरों (engineer job) को रिक्त पद भरने के लिए हैं। कुल 89 पदों के लिए  छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग की ओर से विज्ञापन निकाला गया है। ये सभी पद सहायक अभियंता के हैं।

प्रदेश व देश की तमाम बड़ी व रोचक खबरों और केंद्र व राज्य की हर सरकारी नौकरी के बारे में अपडेट रहने के लिए विजिट करते रहे www.navpradesh.com

इनमें से कुछ पद तो राज्य की महिला अभ्यर्थियों के लिए ही आरक्षित रखे गए हैं। इस भर्ती में छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है। अन्य राज्यों के अभ्यर्थी भी इस भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं, लेकिन उन्हें अनारक्षित श्रेणी में ही माना जाएग। छत्तीसगढ़ राज्य अभियांत्रिकी सेवा (chhattisgarh state engineering service)  इस भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन ही मंगाए गए हैं। अन्य किसी भी प्रकार से सबमिट किए जाने वाले आवेदन मान्य नहीं होंगे।

BSP job 2020: भिलाई स्टील प्लांट में वर्ष 2020 की पहली बंपर भर्ती, लिंक हिंदी में

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन- 10-2-2020 से प्रारंभ

अप्लाई करने की अंतिम तिथि- 13-3-2020

शैक्षणिक योग्यता

सिविल, मेकेनिकल व इलेक्ट्रिकल में स्नातक होना अनिवार्य

आयुसीमा-न्यनूतम 21 वर्ष व अधिकतम 30 वर्ष (नियमानुसर छूट का प्रावधान )

इस भर्ती संबंधी संपूर्ण जानकारी का ब्योरा प्राप्त करने के लिए क्लिक करें- Link

 

 

 

Exit mobile version