Site icon Navpradesh

 छग में कॉलेज के विद्यार्थियों को पढ़ाने निकली शिक्षकों की भर्ती, अब आवेदन…  

chhattisgarh government job, college student teacher job, navpradesh,

chhattisgarh government job, college teacher job

रायुपर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh government job) में कॉलेज विद्यार्थियों (college student teacher job) को पढ़ाने के लिए शिक्षकों की बड़े पैमाने पर भर्ती निकली है। फार्मेसी, इंग्लिश, इकोनॉमिक्स व एंथ्रोपोलॉजी विषय पढ़ाने के लिए प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर व असोशिएट प्रोफेसर के कई पदों पर ये नौकरियां मिल रही हैं। । ये सरकारी नौकरियां छत्तीसगढ़ की गुरु घासीदास यूनिविर्सटी बिलासपुर द्वारा दी जा रही हैं।

छत्तीसगढ़ (chhattisgarh government job) में कॉलेज विद्यार्थियों (college student teacher job) को पढ़ाने के लिए शिक्षकों की ये सरकारी नौकरियां पाने के इच्छुक अभ्यर्थी 10 फरवरी 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।

इन विषयों के लिए रिक्त हैं पद

छत्तीसगढ़ की गुरु घासीदास यूनिविर्सटी में फार्मेसी, इंग्लिश, इकोनॉमिक्स व एंथ्रोपोलॉजी विषय पढ़ाने के लिए ये भर्ती निकली है। फार्मेसी प्रोफेसर  के तीन पद, असोशिएट प्रोफेसर के तीन पद रिक्त हैं। इंग्लिश के प्रोफेसर, असोशिएट व असिस्टेंट प्राफेशर के एक-एक पद रिक्त हैं। इकोनॉमिक्स के प्रोफेसर पद के एक व असोशिएट प्रोफेसर के दो पद रिक्त हैं। वहीं एंथ्रोपोलाजी प्रोफेसर का एक पद रिक्त है।

रिक्त पदों संबंधी  विज्ञापन देखें – Link

शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी प्राप्त करने के लिए क्लिक करें- Link

आवेदन कैसे करना है व इससे जुड़े अन्य नियमों की जानकारी प्राप्त करने के लिए क्लिक करें- Link

 

Exit mobile version