रायपुर/नवप्रदेश। सरकारी नौकरियां दी छत्तीसगढ़ (chhattisgarh government job 2020) सरकार द्वारा प्रदेश के एक जिले की विभन्न जनपद पंचायतों (janpad panchayat job) में कई पदों पर जा रही हैं। महासमुंद जिला पंचायत के अंतर्गत विभिन्न जनपद पंचायतों में ये नौकरियां दी जा रही है। इसके तहत रोजगार सहायक के पदों पर नौकरियां दी जा रही है।
छत्तीसगढ़ (chhattisgarh government job 2020) सरकार की इन नौकरियों के लिए 10वीं व 12वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं। अलग –अलग जनपद पंचायतों में इन पदों पर अप्लाई करने की तारीखें अलग-अलग है। महासमुंद जनपद पंचायत (janpad panchayat job) में छत्तीसगढ़ सरकार की रोजगार सहायक की इन नौकरियों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथ 4-2-2020 है। इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑफलाइन आवेदन ही मंगाए गए हैं। पिथौरा व सरायपाली जनपद के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 25-2-2020 है जबकि बागबहारा जनपद पंचायत के लिए अंतिम तिथि 26-2-2020 है।
इस भर्ती संबंधी संपूर्ण जानकारी व िनयम शर्तों की जानकारी के लिए नीच दी जा रही लिंक का अवलोकन करें
महासमुंद जनपद पंचायत- Link
बागबहारा जनपद पंचायत-Link
पिथौरा जनपद पंचायत-Link
सरायपाली जनपद पंचायत-Link