रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh government job 2020) सरकार स्नातकोत्तर उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को कई पदों पर नौकरी देने जा रही है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (cgpsc job 2020) के माध्यम से ये नौकरियां दी जा रही हैं।
RRC Bilaspur ने जारी किया सहायक लोको पायलट व तकनीशियन का रिजल्ट, देखें
इन नौकरियों के लिए प्रतिमाह अधिकतम 56 हजार रुपए तक का वेतन देय है। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh government job 2020) सरकार की इन अहम नौकरियों के लिए इच्छुक स्नातकोत्तर उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से ऑन लाइन आवेदन मंगाए गए हैं।
हर दिन केंद्र व राज्य की नौकरियों से जुड़ीं खबरों के साथ प्रदेश व देश-दुनिया की अहम व रोचक खबरों के लिए विजिट करते रहे-www.navpradesh.com
अन्य किसी भी माध्यम से किए जाने वाले आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (cgpsc job 2020) की इस भर्ती के तहत भू-जल विद्/सहायक भू-विद्, सहायक भू-भौतिक विद् व सहायक भू-रसायन विद् के रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
- ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत- 18-3-2020
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि-16-4-2020
- त्रुटि सुधार के लिए अंतिम तिथि- 19-4-2020 से 25-4-2020 तक
वैसे तो इस भर्ती के लिए अनारक्षित श्रेणी में अन्य राज्य के अभ्यर्थी भी अप्लाई कर सकते हैं, लेकिन अजा, अजजा व अपिव के रिक्त पद सिर्फ छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासियों केे लिए आरक्षित हैं।
आयुसीमा: 1-1-2020 की स्थिति में न्यूनतम 21 वर्ष व अधिकतम 30 वर्ष लेकिन छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों के लिए उच्चतर आयुसीमा 40 वर्ष होगी। नियमानुसार छूट का प्रावधान भी।
आवेदन शुल्क : छत्तीसगढ़ के मूल निवासी अजा, अजजा व अपिव तथा दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए सिर्फ 300 रुपए। शेष सभी श्रेणी व अन्य राज्य के निवासी अभ्यर्थियों के लिए 400 रुपए।
इस भर्ती संबंधी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी व वर्ग रिक्त पदों की संख्या व उनसे जुड़ी शैक्षणिक योग्यताओं का ब्योरा हिंदी में प्राप्त करने के लिए क्लिक करें- Link