रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ सरकार (chhattisgarh government job 2020) की ओर से वन विभाग में बंपर भर्ती निकाली गई है। इन पदों के लिए स्नातक, स्नातकोत्तर, बीई, बीटेक, एमबीए उत्तीर्ण अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ सरकार (chhattisgarh government) की ये नौकरियां छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित (cgmfpfed job) की ओर से दी जा रही है। इस भर्ती के लिए आवेदक का छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य है।
1 मार्च की खबर : नाबकॉन्स की छत्तीसगढ़ के लिए बड़ी भर्ती, वेतन 30 हजार से 70 हजार तक, नाबार्ड की…
इन नौकरियों के लिए 18420 से 35750 रुपए प्रतिमाह तक वेतन देय है। रिक्त पदों में डाटा एंट्री के पद भी शामिल हैं। छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित (cgmfpfed job)की इन नौकरियों के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं। इस भर्ती संबंधी संपूर्ण जानकारी संबंधी विज्ञापन हिंदी में दिया जा रहा है, जिसे सबसे नीचे दी जा रही लिंक से प्राप्त किया जा सकता है।
1 मार्च की खबर : EXCLUSIVE: गर्मी से निपटने के कर लें इंतजाम, क्योंकि छत्तीसगढ़ में कल से शुरू…
आयुसीमा- न्यूनतम 21 वर्ष व अधिकतम 35 वर्ष। अधिकतम आयुसीमा के लिए नियमानुसार छूट का प्रावधान भी लेकिन 45 वर्ष से अधिक नहीं।
1 मार्च की खबर : कार्रवाई की तो ट्रैफिक पुलिस हेड कांस्टेबल पर वाहन चढ़ाकर किया हत्या का प्रयास
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन प्रारंभ होने की तिथि -9-3-2020
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 19-3-2020
एप्टीट्यूड ऑनलाइन परीक्षा- 26-3-2020
कौशल परीक्षा- 27-3-2020 व 28-3-2020
समूह चर्चा- 4-4-2020
इस भर्ती संबंधी रिक्त पदों की संख्या , पदवार शैक्षणिक अर्हता व अन्य जरूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए क्लिक करें- Link
या भर्ती संबंधी नीचे दिया जा रहा संपूर्ण विज्ञापन देखें