Site icon Navpradesh

BREAKING: राज्य सरकार ने बदले दर्जनभर से ज्यादा आईएएस के विभाग, कुछ को…

chhattisgarh government, ias transfer, navpradesh,

cg government, ias transfer

रायपुर/नवप्रदेश। राज्य सरकार (chhattisgarh government) ने सोमवार को दर्जनभर से ज्यादा आईएएस अफसरों (ias transfer) के विभागों में फेरबदल किया गया। इनमें कुछ को अतिरिक्त जिम्मेदारी जिम्मेदारी भी दी गई है। ये अधिकारी मंत्रालय में सचिव स्तर के हैं। इस संबंध के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

राज्य सरकार (chhattisgarh government) ने आलोक शुक्ला को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव के साथ-साथ माध्यमिक शिक्षा मंडल और व्यापमं का चेयरमैन भी बनाया गया है। वहीं गौरव द्विवेदी को स्कूल शिक्षा और माशिमं के चेयरमैन पद से पद से मुक्त करते हुए आबकारी और वाणिज्य का जिम्मा दिया गया है। उनके अन्य विभाग यथावत रहेंगे। वहीं सिद्धार्थ परदेशी को पीड्ल्यूडी के साथ-साथ सड़क विकास निगम का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। दर्जनभर से ज्यादा आईएएस अफसरों (ias transfer) के विभागों में फेरबदल किया गया हैं। ।

अफसरों की पूरी सूची

Exit mobile version