Site icon Navpradesh

सिद्धार्थ को दुर्ग, चंपावत को रायपुर का जिम्मा, पिंगुआ देखेंगे सरगुजा

chhattisgarh government, districts, in charge, secretary, appointment, navpradesh,

ias pardeshi, champavat and pingua

प्रदेश सरकार ने नए सिरे से की जिलों के प्रभारी सचिवों की नियुक्ति

रायपुर/नवप्रदेश। प्रदेश सरकार (chhattisgarh government) ने नए सिरे से जिलों (districts) के प्रभारी (in charge) सचिवों (secretary) की नियुक्ति (appointment) की है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध के ओदश जारी किए हैं।

परदेशी सिद्धार्थ कोमल को जिला दुर्ग, अविनाश चंपावत को बलौदाबाजार-भाटापारा तथा रायपुर, निरंजन दास को जांजगीर-चांपा, प्रसन्ना आर. को जिला राजनांदगांव, उमेश अग्रवाल को जिला बालोद, अंबलगन पी. को कोरबा, अलरमेलमंगई डी. को रायगढ़, धनंजय देवांगन को कांकेर का प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया है।

राज्य सरकार (chhattisgarh government) द्वारा जारी आदेश में प्रभारी (in charge) सचिवों (secretary) को माह में कम से कम एक बार अपने प्रभारी जिले का भ्रमण कर राज्य शासन द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रभारी (in charge) सचिव हर जिले के भ्रमण के संबंध में संक्षिप्त ब्योरा प्रतिमाह मुख्य सचिव को प्रस्तुत करेंगे।

पिल्ले देखेंगी धमतरी पिंगुआ को सरगुजा का प्रभार

आदेश के अनुसार अपर मुख्य सचिव रेणु जी पिल्ले को जिला धमतरी, प्रमुख सचिव मनोज कुमार पिंगुआ को जिला सरगुजा तथा बलरामपुर और प्रमुख सचिव डॉ. मनिन्दर कौर द्विवेदी को महासमुन्द तथा गरियाबंद जिलेका प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया है। सचिव डॉ. एम. गीता को जिला बेमेतरा तथा कबीरधाम, निहारिका बारिक को जिला बिलासपुर, सोनमणि बोरा को जिला बस्तर, डीडी सिंह को जिला दंतेवाड़ा, टी.सी. महावर को जिला गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही, रीता शांडिल्य को जिला मुंगेली का प्रभारी सचिव बनाया गया है।

बंसोड़ को सुकमा व नारायणपुर को संभालेंगी शुक्ला

इसी प्रकार संचालक पी. दयानंद को जिला सूरजपुर, नीरज बंसोड़ को जिला सुकमा, संयुक्त सचिव नरेन्द्र दुग्गा को जिला कोरिया, प्रियंका शुक्ला को जिला नारायणपुर तथा कोण्डागांव, आयुक्त डॉ. तंबोली अय्याज फकीर भाई को जिला बीजापुर और संयुक्त सचिव भोस्कर विलास संदीपान को जिला जशपुर का प्रभारी सचिव बनाया गया हैै।

Exit mobile version