रायपुर/नवप्रदेश । छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) में इस बार की गोवर्धन पूजा (goverdhan pooja) खास (special) होने जा रही है। राज्यभर में इस बार गोवर्धन पूजा के दिन गौठान दिवस (gothan diwas) भी मनाया जाएगा।
राज्य सरकार के कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा सुराजी गांव योजना के तहत गोवर्धन पूजा (governdhan pooja) के अवसर को विशेष (special) बनाने के लिए इस दिन गौठान दिवस (gothan diwas) मनाए जाने के संबंध में प्रदेश के सभी कलेक्टरों और मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। इसके अनुसार सुराजी गांव योजना के तहत चयनित गांवों में गौठान निर्मित किए गए हैं, जहां गौवंश प्रतिदिन आते हैं।
गोवर्धन पूजा (govardhan pooja के दिन उन गौठानों में गौठान दिवस मनाने का निर्णय राज्य शासन द्वारा लिया गया है। कार्यक्रम में परम्परागत पूजा-अर्जना की जाएगी। इसके अतिरिक्त गौठान दिवस (gothan diwas) के पूर्व गौठान सेवा समिति का गठन सुनिश्चित करने और गौठान सेवा समिति को औपचारिक रूप से कार्यभार गौठान दिवस में सौंपे जाने के संबंध में निर्देश दिए गए हैं।
गौठान समिति के खातोंं में नवंबर से डाली जाएगी राशि
गौठान (gothan) समिति के बैंकों में तत्काल खाता खुलवाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि नवम्बर माह से इन खातों में आवंटन उपलब्ध कराने की प्रक्रिया स्थापित हो सके। जिलों के सभी गौठान सेवा समिति के सदस्यों के नाम और खातों की जानकारी 10 नवम्बर तक संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
स्वीकृत गौठानों का भूमिपूजन भी इसी दिन
यदि नवीन गौठान चयनित और स्वीकृत हों तो उनका भूमि-पूजन भी पंचायत एवं ग्राम के समक्ष गौठान दिवस (gothan diwas) पर कराया जाएगा। महिला स्व-सहायता समूहों को जो गौठान में कार्य करते हैं और जो भविष्य में गौठान सेवा समिति के साथ गौठान कार्याें का संपादन करेंगे, इन सभी स्व-सहायता समूहों की सहभागिता भी गौठान दिवस के कार्यक्रम में सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।