रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) में हरेली पर्व पर शुरू हुई दो रुपए किलो की दर से गोबर खरीदी गोधन न्याय योजना (godhan nyay yojana) का पहला भुगतान (first payment) 5 अगस्त को किया जाएगा।
यानी गोधन न्याय योजना के तहत गोबर विक्रेताओं को 15 दिन में गोबर खरीदी की राशि मिलेगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को यहां अपने निवास कार्यालय में आयोजित बैठक में वन विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों से कहा कि गोधन न्याय योजना (godhan nyay yojana) की शुरुआत 20 जुलाई को गोबर खरीदी शुरू कर की गई थी। इसके लिए 15वें दिन 5 अगस्त को गोबर विक्रेताओं को राशि का भुगतान (first payment) किया जाएगा।
उन्होंने मुख्य सचिव को प्रदेश (chhattisgarh) की सहकारी और ग्रामीण बैंकों सहित अन्य बैंकों के अधिकारियों की बैठक आयोजित कर इसके लिए सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। गोबर विके्रताओं से क्रय किए गोबर की राशि उनके खाते में सीधे अंतरित की जाएगी।