Site icon Navpradesh

छत्तीसगढ़ को मिली 10,000 करोड़ की सौग़ात, राज्य में सड़क बुनियादी ढांचे को मजबूती और बेहतर परिवहन सुविधाएं मिलेगी: साय

Chhattisgarh gets a gift of Rs 10,000 crore, road infrastructure in the state will be strengthened and better transport facilities will be available: Sai

CM Vishnu Deo Sai

-राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के डीपीआर को मिली मंजूरी

नईदिल्ली/रायपुर/नवप्रदेश। CM Vishnu Deo Sai: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने छत्तीसगढ़ को 10,000 करोड़ रुपये की बड़ी सौग़ात दी है। इस राशि से राज्य में 4 नई राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (ष्ठक्कक्र) तैयार की जाएगी। इन परियोजनाओं से राज्य में सड़क बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी और परिवहन की सुविधाएं बेहतर होंगी।

4 नई परियोजनाओं के लिए डीपीआर की स्वीकृति

केंद्रीय मंत्री गडकरी ने आज नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ बैठक के दौरान इन परियोजनाओं पर चर्चा की। बैठक में छत्तीसगढ़ में चल रही राजमार्ग परियोजनाओं की प्रगति और भविष्य की योजनाओं पर गहन मंथन हुआ। 4 नई परियोजनाओं के लिए डीपीआर को केंद्र की स्वीकृति मिल चुकी है, जिससे जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है।

मुख्यमंत्री साय ने जताया आभार

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस महत्वपूर्ण सौग़ात के लिए केंद्रीय मंत्री का आभार व्यक्त किया और कहा कि इन परियोजनाओं से राज्य के आर्थिक और सामाजिक विकास को नई गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार सड़क निर्माण कार्यों को प्राथमिकता देकर सभी परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करेगी।

Exit mobile version