Site icon Navpradesh

छत्तीसगढ़ को मिला उत्कृष्ट सहकारी राज्य का पुरस्कार

chhattisgarh, excellent cooperative state, award, cooperative trade fair, navpradesh,

stall of chhattisgarh

इंडिया इंटरनेशनल कोऑपरेटिव ट्रेड मेले में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने दिया पुरस्कार
नवप्रदेश/नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) को उत्कृष्ट (excellent) सहकारी राज्य (cooperative state) के पुरस्कार (award) से सम्मानित किया गया है। नई दिल्ली में आयोजित इंडिया इंटरनेशनल कोऑपरेटिव ट्रेड मेले (cooperative trade fair) में रविवार को राज्य को यह पुरस्कार प्रदान किया गया।
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री  पीयूष गोयल ने प्रगति मैदान पर आयोजित मेले (cooperative trade fair) के समापन अवसर पर छत्तीसगढ़ हथकरघा एवं विपणन सहकारिता संघ को उत्कृष्ट (excellent) सहकारी राज्य (cooperative state) का पुरस्कार (award) प्रदान किया। इस मेले में 35 देशों की करीब 150 सहकारी समितियों ने हिस्सा लिया

हाथों-हाथ बिकीं राज्य में बनीं कोसे की साड़ियां

11 अक्टूबर से शुरू हुए तीन दिवसीय मेले में छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) हथकरघा एवं हस्तशिल्प विकास विभाग ने अपने उत्पादों के स्टॉल लगाए थे। मेले में विदेशों से भी काफी संख्या में क्रेता आए थे। छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ और मार्कफेड ने भी स्टॉल लगाया था । मेले (cooperative trade fair)  में आए आगंतुकों ने छत्तीसगढ़ के प्राकृतिक रंगों से बनीं कोसे की साड़ियों को हाथों- हाथ लिया। ।

Exit mobile version