Chhattisgarh Employee Strike : छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के आह्वान पर शुक्रवार को पूरे प्रदेश में काम बंद और कलम बंद हड़ताल का व्यापक असर दिखेगा। मंत्रालय से लेकर जिला और ब्लॉक स्तर के कार्यालयों तक कर्मचारी और अधिकारी अपनी मांगों को लेकर एकजुट हो गए हैं।
नवा रायपुर अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन के प्रवक्ता जितेंद्र बिस्वाल ने कहा कि हमारी एकता ही हमारी ताकत है। सरकार को यह दिखाना ज़रूरी है कि कर्मचारी कमजोर नहीं हैं और हमारी मांगें(Chhattisgarh Employee Strike) पूरे सेवाकाल के हित में हैं।
सघन जनसंपर्क अभियान
हड़ताल से एक दिन पूर्व राजधानी रायपुर में विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने सघन संपर्क अभियान(Chhattisgarh Employee Strike) चलाया। स्वास्थ्य यांत्रिकी, जिला अस्पताल, वेटनरी विभाग, कलेक्टर कार्यालय, कोषालय, तहसील, कमिश्नर कार्यालय, नगर निगम, सिंचाई, लोक निर्माण और शिक्षा विभाग में कर्मचारियों ने एकजुट होकर अवकाश फार्म जमा किए।
इस अभियान में चंद्रशेखर तिवारी, उमेश मुदलियार, पंकज पांडेय, पीतांबर पटेल, रायचंद तांडी और नारायण बाग सहित कई कर्मचारी नेता शामिल रहे। सभी ने कर्मचारियों से अपील की कि वे आंदोलन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएं।