Chhattisgarh Education : शिक्षा विभाग ने कड़ी कार्रवाई करते हुए प्राथमिक शाला सोनपुर विकासखंड पंडरिया में पदस्थ सहायक शिक्षक एलबी ममता कुमारी साहू को सेवा से बाहर कर दिया है। आदेश जून 2022 से प्रभावशील माना गया है।
जानकारी के मुताबिक शिक्षिका जून 2019 से ही विद्यालय से अनुपस्थित थीं। लगातार अनुपस्थिति पर कई बार नोटिस जारी किए गए, लेकिन संतोषजनक जवाब(Chhattisgarh Education) नहीं मिला। हाल ही में अप्रैल 2025 को जारी नोटिस के बाद उन्होंने अस्वस्थता का हवाला देते हुए 7 मई 2025 का मेडिकल सर्टिफिकेट प्रस्तुत किया।
विभाग ने पाया कि लगभग छह साल की अनुपस्थिति अवधि के लिए कोई वैध अवकाश स्वीकृत नहीं था। केवल एक मेडिकल सर्टिफिकेट के आधार पर इतनी लंबी गैरहाजिरी को उचित नहीं ठहराया जा सकता। इस कारण उनका स्पष्टीकरण अमान्य माना गया और सेवा से पृथक करने का आदेश(Chhattisgarh Education) जारी कर दिया गया। शिक्षा विभाग की यह कार्रवाई संदेश देती है कि बिना अनुमति अनुपस्थिति को किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जाएगा।