रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) के लगभग सभी संभागों (divisions) में शुक्रवार को बारिश हो (rain) सकती है।
कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश का अनुमान है। शुक्रवार को प्रदेश (chhattisgarh) के लगभग सभी संभागाें में बारिश (rain) के आसार है। इस दौरान तेज हवाओं व गरज-चमक के साथ छींटें पड़ने की आशंका है। कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है।
ये है बारिश की वजह
मौसम केंद्र रायपुर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, एक चक्रीय चक्रवाती घेरा दक्षिण ओडिशा और उसके आसपास 0.9 किमी तक स्थित है। कल दिनांक 1 मई को छत्तीसगढ़ के (chhattisgarh) लगभग सभी संभागों में एक-दो स्थान पर 1 मई को छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर गरज चमक व साथ तेज हवा के साथ बारिश (rain) व आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। हालांकि अधिकतम तापमान में प्रदेश में हल्की वृद्धि जारी रहने के आसार हैं।
इस बार कम महसूस हुआ अप्रैल में अधिकतम तापमान
मौसम विशेषज्ञाें की मानें ताे पिछले कुछ सालाें में अप्रैल के महीने में अधिकतम तापमान तुलनात्मक रूप से कम अनुभव किया गया है। वहीं अब मई के पहले ही दिन बारिश के आशंका जताई जा रही है। उधर कृषि विशेषज्ञों की मानें तो यदि बारिश का यह क्रम आगे भी चलता रहा तो रबी के धान की फसल लेने वाले किसानों के लिए काफी नुकसान हो सकता है।
… तो किसानों की फिर होगी परीक्षा
एक-दो हफ्ते में रबी का धान कटने को आ जाएगा और मौसम का यही मिजाज रहा ताे किसानों की हालत खरीफ के जैसी हो जाने का डर है जब रिटर्न मानसून की बारिश से किसानों काे नुकसान हुआ था।