Site icon Navpradesh

Chhattisgarh : लॉकडाउन में तैनात सभी पुलिस कर्मियों का होगा…CORONA

Chhattisgarh, DGP D.M. awasthi, Lcokdown, On duty Policemen, Corona infection, Related, Test instructions,

DGP DM awasthi

– डीजीपी ने चिकित्सा अधिकारी को लिखा पत्र

रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के पुलिस महानिदेशक डी.एम.अवस्थी (DGP D.M. awasthi) ने लाकडाउन (Lcokdown) के दौरान चौराहो, पिकेट्स, पेट्रोलिंग एवं अस्पतालों की ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों (On duty Policemen) का कोरोना संक्रमण (Corona infection) सम्बन्धी टेस्ट करवाने का निर्देश (Related Test instructions) दिया है।

डीजीपी डी.एम. अवस्थी (DGP D.M. awasthi) ने राज्य के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को कल लिखे पत्र में यह निर्देश देते हुए कहा हैं कि वह जिला चिकित्सा अधिकारी से बात कर आवश्यकतानुसार थोड़ी थोड़ी संख्या में पुलिस अधिकारियों एवं जवानों के कोरोना टेस्ट (corona test) करवा लिए जाय। इसका विशेष ध्यान रखा जाय कि एक साथ सभी के टेस्ट करवाने की बजाय थोड़ी थोड़ी संख्या में टेस्ट करवाए जाय। (वार्ता)

मन की बात’ में PM मोदी ने लॉकडाउन और रमज़ान को लेकर कही ये बड़ी बात

https://www.youtube.com/watch?v=dUMJ-hUvaHc&t=163s
Exit mobile version