Site icon Navpradesh

Chhattisgarh DEO Bribery Case : विधवा शिक्षिका से रिश्वत का आरोप…डीईओ विजय तांडे को DPI का नोटिस…7 दिन में मांगा जवाब…

Chhattisgarh DEO Bribery Case

Chhattisgarh DEO Bribery Case

Chhattisgarh DEO Bribery Case : छत्तीसगढ़ के शिक्षा विभाग में रिश्वतखोरी का एक गंभीर मामला सामने आया है। जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) विजय तांडे पर विधवा शिक्षिका से 1.24 लाख रुपये रिश्वत लेने का आरोप लगा है। लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) ने इस मामले में उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए सात दिन के भीतर जवाब पेश करने का आदेश दिया है।

तांडे पर आरोप है कि कोटा में खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) रहते हुए उन्होंने ओछिनपारा की शिक्षिका नीलम भारद्वाज का भुगतान डेढ़ माह तक रोककर रिश्वत(Chhattisgarh DEO Bribery Case) मांगी थी। पीड़ित शिक्षिका ने तत्कालीन कलेक्टर से ‘जनदर्शन’ में शिकायत की थी।

जांच रिपोर्ट में तांडे दोषी

शिकायत की जांच के लिए गठित तीन सदस्यीय समिति ने 21 मार्च को रिपोर्ट सौंपी, जिसमें तत्कालीन BEO विजय तांडे और लिपिक एकादशी पोर्ते को दोषी पाया गया। जांच में यह भी सामने आया कि शिक्षिका का भुगतान सीधे उनके खाते में जाने के बजाय तांडे के खाते में जमा हुआ, जो मार्च तक वहीं पड़ा रहा।

गंभीर अनुशासनहीनता का मामला

DPI ऋतुराज रघुवंशी ने इसे स्वेच्छाचारिता, वित्तीय अनियमितता और गंभीर अनुशासनहीनता बताते हुए नोटिस जारी किया है। यह छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 का स्पष्ट उल्लंघन है। तांडे को चेतावनी(Chhattisgarh DEO Bribery Case) दी गई है कि यदि वे तय समय में अपना पक्ष और साक्ष्य प्रस्तुत नहीं करते हैं, तो एकपक्षीय कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version