Site icon Navpradesh

BREAKING: बैलेट पेपर से चुनाव पर CS Mandal का बड़ा बयान, युवाओं को……

chhattisgarh cs rp mandal, urban body election, ballot paper, navpradesh,

cs rp mandal on ballot paper

रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) में नगरीय निकाय चुनाव (urban body election) ईवीएम की जगह बैलेट (ballot paper) पेपर से कराए जाने पर मुख्य सचिव आरपी मंडल (cs mandal) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कल्चर व हैरिटेज (संस्कृति व धरोहर) का हर समय  काफी महत्व होता है।

उन्होंने (cs mandal) यह भी कहा कि उन्होंने  निकाय चुनाव (urban body election) की प्रक्रिया को लेकर युवाओं  व अन्य वर्गों से बात की है, उनका कहना है कि यह अच्छा है हमें नया अनुभव  मिल रहा है।

Census 2021: मोबाइल ऐप से होगी छत्तीसगढ़ के लोगों की गिनती

दरअसल मुख्य सचिव राजधानी स्थित एक बुथ पर वोट डालने पहुंचे थे। इस दौरान उनसे पत्रकारों ने ईवीएम की जगह बैलेट पेपर (ballot paper) से चुनाव कराने को लेकर सवाल पूछा था। इस दौरान मंडल की यह सधी हुई प्रतिक्रिया सामने आई।

निकाय चुनाव : 12 हजार से ज्यादा नामांकन दाखिल, सर्वाधिक…

11 बजे तक दुर्ग में सर्वाधिक 31 फीसदी मतदान

गौरतलब है कि आज सुबह 8 बजे से चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है। 11 बजे तक दुर्ग में सर्वाधिक 31 प्रतिशत मतदान हुआ है। व प्रदेशभर में 11 बजे तक 15 फीसदी मतदान हुआ है।

सीएस मंडल कल लेंगे अहम बैठक, शाम से ही जुटने लगे कलेक्टर-एसपी

 

Exit mobile version