Site icon Navpradesh

CG CORONA : 2 लाख 92 हजार से अधिक कोरोना वायरस के संभावित लोगों की गई है जांच

Chhattisgarh, corona viurs, health Department, 2 lakh 92 thousand, Sample check,

corona

-कुल 7863 पॉजीटिव मरीज मिले है, जिनमें 5172 हो चुके है डिस्चार्ज
-45 की मौत एवं 7863 एक्टिव मरीज है

रायपुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में कोरोना वायरस (corona viurs) की महामारी के बीच स्वास्थ्य विभाग (health Department) द्वारा अब तक कुल 2 लाख 92 हजार (2 lakh 92 thousand) से अधिक कोरोना वायरस के संभावित लोगों का सैंपल जांच (Sample check) किया गया है, जिनमें से 7863 लोग पॉजीटिव पाये गये है।

पॉजीटिव मरीजों में से 5172 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है, जबकि 45 लोगों की मौत भी हुई है। वर्तमान में एक्टिव 7863 मरीजों का ईलाज जारी है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में जब से कोरोना वायरस (corona viurs) ने दस्तक दी है उसके बाद से लेकर अब तक कुल 02 लाख 92 हजार 627 संभावित लोगों का सैंपल जांच किया गया है।

इस जांच में कुल 7863 मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी थी, जिसके बाद उनमें से 5172 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है, जबकि 45 लोगों की मौत हुई है। जिन लोगों की इस महामारी से मौत हुई उनमें 32 लोग ऐसे थे जो अन्य दूसरी बीमारियों से भी पीडि़त थे, वहीं शेष 13 लोगों की मौत सिर्फ कोरोना वायरस (corona viurs) के कारण हुई है।

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (corona viurs) से सबसे ज्यादा प्रभावित राजधानी रायपुर जिला है, जहां संक्रमितों का आकड़ा 2275 पहुंच गया है। इनमें से 1003 लोग स्वस्थ हो चुके है, जबकि 20 लोगों की मौत हुई है। वर्तमान में रायपुर जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 1252 है, वहीं पूरे प्रदेश में एक्टिव मरीजों का आकड़ा 2646 है।

Exit mobile version