रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh corona) में सोमवार को कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है। दरअसल सूरजपुर (surajpur) के एक शख्स की रिपोर्ट मेडिकल कॉलेज रायपुर (medical college raipur) की लैब में पॉजिटिव पाई गई है।
मेडकल कॉलेज रायपुर (medical college raipur) के माइक्राेबॉयोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. नेरल ने इसकी पुष्टि की है। इस तरह सूरजपुर (surajpur) के एक्टिव पॉजिटिव केस बढ़कर भी दो हो गए हैं। राज्य में अब कोरोना के मामले बढ़कर 93 हो गए हैं।
इनमें से 59 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस तरह अब राज्य (chhattisgarh corona) में अब कोरोना के एक्टिव पॉजिटिव केस की संख्या 34 हो गई है।
जिलेवार एक्टिव पॉजिटिव केस
बालोद- 11
जांजगीर चांपा- 11
बलौदाबाजार- 6
कबीरधाम- 2
गरियाबंद – 1
सरगुजा- 1
सूरजपुर- 1
कोरिया -1