रायपुर/नवप्रदेश। प्रदेश (chhattisgarh) में कोरोना (corona) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार को राज्य में लगातार दूसरे दिन (second day) 240 से ज्यादा नए मरीज (more than 240 new patient) मिले हैं। इससे पहले शुक्रवार को भी राज्य (chhattisgarh) में 242 नए मरीज मिले थे। हालांकि रायपुर के लिए कुछ राहत रही।
शनिवार को रायपुर जिले में शुक्रवार के 127 की तुलना में शनिवार को 25 मरीज मिले हैं। सर्वाधिक 64 मरीज बिलासपुर जिले से मिले हैं। जबकि कांकेर से 45, बीजापुर व दुर्ग से 18-18, बस्तर व जांजगीर से 11-11, नारायणपुर व रायगढ़ से 7-7, कोरिया से 6, सुकमा व सरगुजा से 4-4, बेमेतर, कोंडागांव, कबीरधाम व दंतेवड़ा से 1-1 मरीज मिला है।
शनिवार को स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए जाने वाले लोगों की संख्या 146 रही, जबकि मौत का कोई मामला सामने नहीं आया। प्रदेश में एक्टिव केस का आंकड़ा बढ़कर 1564 हो गया है। जबकि कुल मामले बढ़कर 5246 हो गए हैं। इनमें से 3658 डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। इस तरह राज्य में लगातार दूसरे दिन (second day) 240 से ज्यादा नए कोरोना (corona) मरीज (more than 240 new patient) मिले हैं।