Site icon Navpradesh

पता नहीं छग के इस जिले में कब कम होगी कोरोना की काली घनी छाया, 24 से…

chhattisgarh, corona, 197 new corona patient, navpradesh,

chhattisgarh corona

रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) में कोरोना (corona) के नए मामले लगातार मिल रहे हैं। शनिवार को प्रदेश में शाम छह बजे तक कुल 57 नए मामले सामने आए। जबकि विभिन्न अस्पतालों से 52 को डिस्चार्ज किया गया है। इनमें अकेले राजनांदगांव (rajnandgoan) जिले से ही 21 हैं।

एक्टिव पॉजिटिव मरीजों के मामले में भी राजनांदगांव (rajnandgon) ही शीर्ष (top) पर बना हुआ है। राजनांदगांव में अब कोरोना (corona) के एक्टिव पॉजिटिव (active positive) की संख्या सर्वाधिक 137 हो गई है। 20 जून को भी राजनांदगांव जिले से एकसाथ 53 नए मरीज मिले थे।

वहीं 22 जून को विधायक समेत 15 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। हाल के दिनोंं की बात करें तो 24 जून से एक्टिव पॉजिटिव (active positive) केस के मामले में राजनांदगांव जिला शीर्ष (top) पर बना हुआ है।

शनिवार को यहां से भी मिले मरीज

राजनांदगांव के अलावा शनिवार को प्रदेश (chhattisgarh) में बलरामपुर से 10, जांजगीर से 7, दुर्ग से 5, रायगढ़ से 4, महासमुंद व बलौदाबाजार से 3-3 मामले सामने आए हैं। रायपुर से 2 तथा कवर्धा से एवं बिलासपुर से 1-1 नया मरीज मिला है।

Exit mobile version