Site icon Navpradesh

Corona Breaking: शुक्रवार को पहली खेप में मिले 16 +ve, 2 दिन में ही तीसरे…

chhattisgarh, within12 hours, 31 new corona positive, navpradesh,

chhattisgarh, within12 hours, 31 new corona positive, navpradesh,

रायपुर/कोरबा। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) में शुक्रवार को पहली खेप मेंं 16 नए कोरोना पॉजिटिव (corona positive) पाए गए हैं। इसके साथ ही राज्य में अब एक्टिव पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर 89 हो गई है। कोरबा (korba) जिला दो दिन में ही शकुवार को तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। हालांक इसके बाद शुक्रवार को बिलासपुर के कोविड हॉस्पिटल से जांजगीर के तीन मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए जाने से कोरबा दूसरे नंबर पर आ गया।

दरअसल शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव (corona positive) पाए गए 16 मरीजों में अकेले कोरबा (korba) से ही 12 मरीज है। जबकि कांकेर से दो तथा बेमेतरा से एक मरीज हैं। राज्य में अब कोरोना के कुल मामलों की संख्या 148 हो गई है। इनमें से 62 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं। और 86 एक्टिव केस बचे हैं।

छग का हाल

कुल मामले- 148
डिस्चार्ज- 62
एक्टिव पॉजिटिव- 86

जिलावार एक्टिव पॉजिटिव केस

बालोद- 14

कोरबा- 13

जांजगीर चांपा- 11

बलौदाबाजार- 8

राजनांदगांव- 9

बिलासपुर-9

कबीरधाम- 2

रायगढ़- 5

मुंगेली- 3

सूरजपुर- 1

कोरिया- 1

सरगुजा-3

गरियाबंद- 1

कांकेर- 4

रायपुर- 1

बेमेतरा- 1

Exit mobile version