रायपुर/कोरबा/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) में 15 घंटे में कोरोना के 8 नए पॉजिटिव (corona positive) केस सामने आए हैं। ये सभी कोरबा जिले के कटघोरा (katghora) के ही हैं। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक कटघोरा में महज 15 घंटे में कोरोना संक्रमण के 8 नए मामले सामने आए हैं। इनमें बुधवार की देर रात को एक मामला सामने आया और गुरुवार दिन को सात। कोरबा जिला प्रशासन के सूत्रों के मुताबिक गुरुवार को पॉजिटिव पाए गए लोगों में 5 पुरुष व 2 महिलाएं शामिल हैं। इनकी उम्र 22 से 73 साल के बीच बताई जा रही है। एम्स रायपुर में इनका इलाज शुरू हो गया है। इस तरह छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है।
बुधवार देर रात 1 गुरुवार दिन को 7
बता दें कि बुधवार की देर रात ही कटघोरा (katghora) के एक 52 वर्षीय शख्स का सैंपल कोरोना पॉजिटिव (corona positive) आया था। जिसके बाद उसे एम्स रायपुर भेज दिया गया। वहीं जिला प्रशासन ने ऐहतियातन इस 52 वर्षीय शख्स के 13 परिजन को स्थानीय हॉस्पिटल में क्वारंटाइन कर दिया गया था। जिला प्रशासन के सूत्रों के मुताबिक इन सभी 13 लोगों के सैंपल को गुरुवार की सुबह एम्स रायपुर जांच के लिए रवाना कर दिया गया। बहरहाल उक्त 15 घंटों को राज्य में लागू लॉकडाउन व इसके कड़े अनुपालन को झटका माना जा रहा है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना को लेकर स्थिति काफी हद तक नियंत्रित हो चुकी थी। राज्य में बुधवार की रात तक सिर्फ एक मरीज बचा था, जो कटघोरा से है। हालांकि यह नाबालिग मरीज महाराष्ट्र का मूल निवासी है जिसका इलाज भी एम्स रायपुर में चल रहा है।
कटघोरा में ऐसे बढ़ा खतरा
कटघोरा से सबसे पहले 16 साल का महाराष्ट्र का मूल निवासी कोराना पॉजिटिव पाया गया। बताया जा रहा है कि जिस क्षेत्र में वह ठहरा था कुछ लोग उसके संपर्क में आए। कोरबा जिला प्रशासन के सूत्रों के मुताबिक ऐसे 48 लोगों के सैंपल बुधवार को एम्स में जांच के लिए भेजे गए थे। बुधवार की रात को जिस 52 वर्षीय मरीज का सैंपल पॉजिटिव पाया गया वह इन्हीं की लॉट का था। जिला प्रशासन के सूत्रों के मुताबिक गुरुवार को पॉजिटिव पाए गए 7 लोगों के सैंपल भी इसी 48 वाली लॉट के हैं। बताया जा रहा है कि आठों लोग प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से 16 साल के संक्रमित किशोर के संपर्क में आए थे।