रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) में बुधवार को 34 नए कोरोना पॉजिटिव (corona positive) पाए गए हैं। सर्वाधिक 22 नए मरीज बलौदाबाजार (balaudabazar) जिले से मिले हैं। वहीं कोरिया से 8 तथा बलरामपुर, मुंगेली, कवर्धा व बिलासपुर से 1-1 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव (corona positive) पाई गई है।
बुधवार को बलौदाबाजार (balaudabazar) से सबसे ज्यादा 22 मरीज मिले, लेकिन राहतभरी बात यह रही कि जितने कोरोना मरीज नए पाए गए उनसे ज्यादा को यानी 40 को स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया है। इस तरह अब राज्य (chhattisgarh) में कुल एक्टिव केस की संख्या 454 हो गई है।
वहीं कुल मामलों की बात करें तो यह आंकड़ा 626 हो गया है। इनमें से 170 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। वहीं मीडिया बुलेटिन के मुताबिक राज्य में अब तक कोरोना से दो मौतें दर्ज की गई है।