Site icon Navpradesh

BIG BREAKING: एम्स में भर्ती सूरजपुर के 9 में से 2 पॉजिटिव, 1 की…, 7 घंटे में…

chhattisgarh, corona positive, aiims raipur, surajpur, navpradesh,

chhattisgarh, corona positive, aiims raipur, surajpur,

रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) में कोरोना पॉजिटिव (corona positive) की संख्या बढ़कर अब 4 हो गई है। दरअसल एम्स रायपुर (aiims raipur) में भर्ती सूरजपुर (surajpur) के ऐहतियातन भर्ती 9 लोगों में से 2 की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। जबकि एक की जांच दोबार की जाएगी। वहीं 6 अन्य को क्वारंटाइन किया गया है।

एम्स सूत्रों ने नवप्रदेश को यह जानकारी दी है। इस तरह अब राज्य (chhattisgarh) में कोरोना पॉजिटिव (corona positive) की संख्या बढ़कर 4 हो गई है। बता दें कि गुरुवार की सुबह ही कटघोरा के दो मरीजों को डिस्चार्ज किया गया था जिससे पॉजिटिव की संख्या घटकर दो हो गई थी।

लेकिन अब सूरजपुर (surajpur) के दो के पॉजिटिव पाए जाने के बाद एक्टिव पॉजिटिव केस बढ़कर चार हो गए हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना के 40 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 36 को डिस्चार्ज किया जा चुका है और अब एक्टिव पॉजिटिव 4 बचे हैं। इस तरह करीब सात घंटे में प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 4 से घटकर 2 व 2 से बढ़कर फिर चार हो गई।

सूरजपुर के पहले मरीज के संपर्क में आये थे ये 9 लोग

उल्लेखनीय है कि उक्त 9 लोग वे लोग हैं जो सूरजपुर के पहले पॉजिटिव पाए गए मरीज के संपर्क में आए थे। सूरजपुर के पहले कोरोना मरीज का सैंपल मेडिकल कॉलेज रायपुर की लैब में पॉजिटिव पाया गया था। जिसके बाद उसके संपर्क में आने वाले लोगों का सूरजपुर में रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट कराया गया था। इनमें से 9 के एंटीबॉडी टेस्ट पॉजिटिव आया था, जिसके बाद सभी को एम्स में ऐहतियातन भर्ती कर दिया गया था।

अब गुरुवार को इनमें से दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि एक का सैंपल दोबारा जांच के लिए भेजा गया है। इस तरह अब एम्स में सूरजपुर के 3 व एम्स का ही नर्सिंग ऑफिसर पॉजिटिव बचे हैं। यहीं राज्य की कुल संख्या है।

Exit mobile version