एम्स में 18 व मेडिकल कॉलेज रायपुर में 7 की रिपोर्ट धनात्मक
रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh corona) में कोरोना के मरजों (patients of corona increase) की संख्या में अब अचानक उछाल आना शुरू हो गया है। रविवार को एक ही दिन में कोरोना के 25 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। अब कुल पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 33 हो गई है।
इनमें बालोद के 9, बलौदाबाजार 6, कवर्धा 2, राजिम 1 व जांजगीर चांपा-6, सरगुजा का 1 मरीज शामिल हैं। इनमें से 18 सैंपल एम्स रायपुर (aiims raipur) में पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि 7 सैंपल मेडिकल कॉलेज रायपुर (medical college raipur) की लैब से पॉजिटिव पाए गए हैं।
एम्स रायपुर (aiims raipur) के निदेशक प्रो. डॉ. नितिन नागरकर ने नवप्रदेश से चर्चा में रविवार को एम्स में 18 सैंपल पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि की है। वहीं मेडिकल कॉलेज रायपुर (medical college raipur) के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. नेरल ने अपने यहां की लैब में 7 सैंपल पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि की है। यानी इस तरह राज्य (chhattisgarh corona) में एक ही दिन में कोरोना के कुल 25 मरीज (patients of corona increase) मिले हैं।
बेहतर इलाज के लिए कृत संकल्पित : डॉ. नागरकर
एम्स रायपुर के निदेशक डॉ. नागरकर ने कहा कि वे मरीजों के बेहतर इलाज के लिए कृत संकल्पित हैं। एम्स में भर्ती सभी मरीजों का ध्यान यहां के डॉक्टर्स बहुत ही गंभीरता से रख रहे हैं। इलाज के अच्छे परिणाम भी सामने आए हैं। बता दें कि रविवार की दोपहर को ही बालोद के 2 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
छत्तीसगढ़ का हाल
कुल मामले – 92
डिस्चार्ज- 59
एक्टिव पॉजिटिव- 33