Site icon Navpradesh

छग में 11 दिन पहले शुरू हुआ था कोरोना का ये खेल, अब मिली थोड़ी…

chhattisgarh, corona, double digit, navpradesh,

chhattisgarh, corona, double digit,

रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) की चिंता बढ़ाने वाला कोरोना (corona) का खेल छह दिन पहले शुरू हुआ था। दरअसल छह दिन पूर्व 17 मई से कोरोना पॉजिटिव के मामले डबल डिजिट (double digit) में आने शुरू हुए।

17 मई राज्य (chhattisgarh) में कोरोना (corona) के कुल 33 नए मामले सामने आए थे। इसके बाद से एक-दो दिन छोड़ दें तो हर दिन कोरोना के पॉजिटिव केस डबल डिजिट (double digit) में ही सामने आ रहे थे।

लेकिन बुधवार 27 मई को थोड़ी राहतभरी खबर आई। बुधवार को सिर्फ तीन मरीज सामने आए तो वहीं चार स्वस्थ होने के बाद एम्स रायपुर से डिस्चार्ज कर दिया गया। यानी जितने मरीज पॉजिटिव आए उससे ज्यादा डिस्चार्ज हुए।

बुधवार को जगदलपुर, बिलासपुर व बलौदाबाजार के एक-एक व्यक्ति की रिपोर्ट सामने आई। वहीं एम्स रायपुर से बालोद व बलौदाबाजार से 2-2 मरीज डिस्चार्ज किए गए। अब राज्य में कोरोना के एक्टिव केस 281 हैं। कुल मामले 346 है, जिनमें से 83 मरीजों को सफल इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।

Exit mobile version