Site icon Navpradesh

Corona से निपटने निजी अस्पताल अधिगृहीत करने का आदेश चंद मिनटों में ही रद्द

chhattisgarh corona, cg directorate of health cancel order to take over private hospitals and nursingh home , navpradesh,

रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh corona) में बुधवार को एक ही दिन में 5 कोरोना पॉजिटव केस पाए जाने के बाद गुरवार को संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं छत्तीसगढ़ की ओर से कोरोना के खतरे से निपटने के लिए बड़ा फैसला लिया गया। संचालनालय ने (cg directorate of health cancel order to take over private hospitals and nursingh home) ने प्रदेश के सभी निजी अस्पतालों व नर्सिंग होम अधिगृहीत करने का आदेश जारी कर दिया। लेकिन आदेश जारी होने के चंद मिनटों में ही संचालनालय (cg directorate of health cancel order to take over private hospitals and nursingh home) स्वास्थ्य सेवाओं की ओर से इसे रद्द करने संबंधी नया आदेश जारी कर दिया गया। आपात स्थिति में सरकार को निजी अस्पताल व नर्सिंग होम अधिगृहीत करने का अधिकार होता है।

order copy of taking over private hospitals and nursing homes

संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं छत्तीसगढ़ (chhattisgarh corona) द्वारा जारी दूसरे आदेश जिसमें पहले आदेश को रद्द करने का जिक्र है में कहा गया है कि लिपकीय त्रुटिवश निजी अस्पतालों व नर्सिंग होम को अधिगृहीत करने संबंधी आदेश जारी हुआ था। इसे रद्द कर दिया गया है। दूसरा आदेश कुछ ऐसा है-

order copy of cancellation वि taking over private hospitals and nursing homes

Exit mobile version