Site icon Navpradesh

ब्रिटेन से छत्तीसगढ़ लौटे 73 का होगा कोरोना टेस्ट, इनमें अकेले रायपुर के ही 37 लोग

chhattisgarh corona, britain traveling people, corona test, cmho of raipur meera baghel, navpradesh,

corona chhattisgarh, britain traveling people

रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh corona ) में ब्रिटेन (britain traveling people) से लौटे आए 73 लोगों का कोरोना टेस्ट (corona test) कराया जाएगा। इनमें अकेले रायपुर के 37 लोग हैं। नवप्रदेश से चर्चा में रायपुर जिले की सीएमएचओ डॉ. मीरा बघेल (cmho of raipur meera baghel) ने यह जानकारी दी है।

सीएमचओ बघेल (cmho of raipur meera baghel) ने रायपुर जिले (raipur district) को लेकर बताया कि जिन लोगों को ब्रिटेन (britain travelling people) से रायपुर जिले में (raipur district) लौटे सिर्फ 14 दिन हुए हुए हैं उन्हीं लोगों को कोरोना टेस्ट (corona test) के लिए प्राथमिकता दी जा रही है। हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि उक्त 37 लोगों में एक-या दो ऐसे भी हैं जिन्हें 14 दिन से एक या दो दिन ज्यादा हुए हैं।

लेकिन ऐहतियातन उनका टेस्ट भी कराया जाएगा। बता दें कि रायपुर निवासी कोरोना पॉजिटिव पाए गए चार मरीजों में तीन की ब्रिटेन की ट्रैवल हिस्ट्री है। वे ब्रिटेन से लौट आए हैं। इनमें दो युवतियां हैं जिनकी उम्र करीब 26 साल है। जबकि शनिवार को ही ब्रिटेन से लौटा एक 21 साल का युवक भी कोराना पॉजिटिव पाया गया है।

सभी का रायपुर एम्स में इलाज चल रहा है। इस बीच छत्तीसगढ़ (chhattisgarh corona) के लिए रविवार को राहतभरी खबर यह रही कि रविवार को प्रदेश में कोई भी नया पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है। राज्य में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 7 है।

Exit mobile version