रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh corona)में बुधवार देर रात तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर छह हो गई। इनमें से चार मरीजों का इलाजा एम्स रायपुर ( aiims raipur corona patients) में चल रहा है।
जबकि दो अन्य मरीजों को इलाजा प्रदेश के अन्य दो शहरों में चल रहा है। एम्स के पीआरओ एसएस शर्मा ने बताया कि एम्स रायपुर में अब छत्तीसगढ़ (chhattisgarh corona) के चार मरीज भर्ती कर लिए गए हैं। इनमें से रायपुर के तीन हैं ।
वहीं भिलाई के मरीज को भी एम्स रायपुर (aiims raipur corona patient) में शिफ्ट कर लिया गया है। जबकि राजनांदगांव व बिलासपुर में कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों का इलाज राजनांदगांव व बिलासपुर में ही किया जा रहा है।
पूरे देश के साथ छत्तीसगढ़ में भी कोरोना वायरस के फैलने की गति तेज हो गई है इसलिए प्रदेश के लोगों को भी चाहिए कि वे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बार-बार किए जा रहे सोशल डिस्टसिंग की अपील का कड़ाई से पालन करें क्योंकि ऐसा करने में ही हमारे व परिवार के साथ ही प्रदेश व देश की भलाई की है।