रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) मेंं अब कोरोना (corona) के चिंता बढ़ाने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को राज्य (chhattisgarh) में शाम 6 बजे तक कोरोना (corona) के कुल 338 नए मामले (338 new case) सामने आए हैं। इनमें रायपुर से ही सर्वाधिक 164 मामले हैं। दो मौतें भी दर्ज हुई हैं।
जबकि विभिन्न अस्पतालों से स्वस्थ होने के उपरांत 180 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया। शुक्रवार को पॉजिटिव पाए गए 338 नए मरीजों (338 new case) के साथ ही अब प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 2128 हो गई है। वहीं मौतों का आंकड़ा बढ़कर 36 हो गया है।
जानें किस जिले से कितने मिले मरीज
रायपुर के अलावा, राजनांदगांव से 28, दुर्ग से 19, बस्तर से 18, कांकेर से 15, कोंडागांव से कोरबा से 14-14, बलरामपुर से 11, रायगढ़ से 10 , बीजापुर व सरगुजा से 9-9, सूरजपुर से 8, जांजगीर चांपा से 6, जशपुर से 3, बालोद, बलौदाबाजार बिलासपुर व दंतेवाड़ा से 2-2, तथा महासमुंद व गरियाबंद से 1-1 मरीज शामिल हैं।