Site icon Navpradesh

CORONA BREAKING : छग में मिले 304 नए केस, 208 डिस्चार्ज, 38, 57, 58…

chhattisgarh, corona, 304 new case, 3 death, navpradesh,

chhattisgarh corona 304 new case

रायुपर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) में सोमवार को रात 8 बजे तक कोरोना (corona) के कुल 304 नए केस (304 new case) मिले हैं। तीन मौतेें (3 death) दर्ज की गई है। जबकि विभिन्न अस्पतालों से स्वस्थ होने के उपरांत 208 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया।

रायपुर से ही सर्वाधिक 148 नए कोरोना (corona) मरीज मिले हैं। जबकि दुर्ग से 40, महासमुंद से 20, राजनांदगांव से 15, जांजगीर चांपा से 12, नारायणपुर से 11, जशपुर से 9, बेमेतरा व सरगुजा से 7-7, बिलासपुर से 6, कोंडागांव, सुकमा व बीजापुर से 4-4, गरियाबंद, बलौदाबाजार, रायगढ़ से 3-3, बालोद व कांकेर से 2-2, धमतरी, बलरामपुर, दंतेवाड़ा व अन्य राज्य से 1-1 मरीज मिला है। इस तरह कुल 304 नए केस (304 new case) मिले हैं।

मृतकों की उम्र 38, 57, 58 वर्ष :

तीन मृतकों (three death) में भिलाई का 57 वर्षीय पुरुष, बिलासपुर की 38 वर्षीय महिला व मध्य प्रदेश के मंडला जिले का 58 वर्षीय पुरुष शामिल है। प्रदेश (chhattisgarh) में अब मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 99 हो गया है। वहीं एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 3386 हो गई है। कुल मामले बढ़कर 12502 हो गए हैं। जिनमें से 9017 स्वस्थ हो चुके हैं।

Exit mobile version