रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) में रविवार को कोरोना (corona) के 285 नए मरीज (285 new patient) मिले। जबकि 6 की मौत (6 death) हो गई। वहीं स्वस्थ होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से 227 को डिस्चार्ज कर दिया गया। प्रदेश में अब कोरोना के के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 3243 हो गई।
रविवार को भी रायपुर से ही सर्वाधिक 101 नए मरीज मिले जबकि दुर्ग से 37, बिलासपुर से 30, कांकेर से 24, बलौदाबाजार से 18, बलरामपुर से 11, रायगढ़ व बस्तर से 9-9, सरगुजा से 7, राजनांदगांव व कोरबा से 6-6 कोंडागांव से 5, जांजगीर चांपा, मुंगेली व सुकमा से 3-3, बालोद, गरियाबंद, कोरिया, जशपुर व बीजापुर से 2-2, बेमेतरा, दंतेवाड़ा तथा अन्य राज्य से 1-1 मरीज मिला है। इस तरह प्रदेश (chhattisgarh) में कुल नए 285 मरीज (285 news patient) मिले हैं।
इन छह जिलों से एक-एक मौत
छह मृतकों में भिलाई, रायपुर, कोरिया, रायगढ़, बिलासपुर, जांजगीर चांपा से एक-एक हैं। यानी कुली छह मौतें (six death) हुई हैं।