रायपुर/नवप्रदेश। प्रदेश (chhattisgarh) में शुक्रवार को रात आठ बजे तक कोरोना (corona) के 230 नए मरीज (230 new patient) मिले। दो मौतें भी दर्ज हुई हैं।
वहीं स्वस्थ होने के उपरांत विभिन्न अस्पतालों से 309 को डिस्चार्ज कर दिया गया। शुक्रवार को मिले नए 230 नए मरीजों (230 new patient) में रायपुर जिले से ही सर्वाधिक 132 है।
जबकि कोंडागांव से 23, दुर्ग से 19, राजनांदगांव से 17, महासमुंद से 9, कोरबा से 6, बलरामपुर, बस्तर व बलौदाबाजार से 4-4, बिलासपुर से 3, जांजगीर से 2, दंतेवाड़ा, जशपुर, सूरजपुर, सरगुजा, गरियाबंद, कांकेर व अन्य राज्य से 1-1 मरीज मिला है।
मृतकों मेंं रायपुर व गरियाबंद से एक-एक पुरुष शामिल हैं। प्रदेश (chhattisgarh) में अब कुल एक्टिव पॉजिटिव केस का आंकड़ा 2803 हो गया है। इनमें सर्वाधिक 1411 एक्टिव केस रायपुर जिले में हैं।