रायपुर/नवप्रदेश। प्रदेश (chhattisgarh) में बुधवार को कोरोना (corona) के 230 नए मामले (230 new case) सामने आए हैं। इनमें रायपुर जिले से सर्वाधिक 70 केस हैं।
जबकि सुकमा से 38, दुर्ग से 28, कांकेर से 15, जांजगीर चांपा से 13, मुंगेली से 11, बीजापुर व रायगढ़ से 9-9, बिलासपुर से 7, गरियाबंद व बस्तर से 6-6, नारायणपुर से 5, बेमेतर व महासमुंद से 3-3, राजनांदगांव, बालोद, कोंडागांव से 2-2, सूरजपुर, सरगुजा व जशपुर से 1-1 मरीज सामने आए हैं।
जबकि विभिन्न अस्पतालों से स्वस्थ होने के बाद 116 मरीजों को डिस्चार्ज भी कर दिया गया। बुधवार के 230 नए कोरोना (corona) मामलों (230 new case) के साथ ही प्रदेश (chhattisgarh) में एक्टिव पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 1709 हो गई है। एक्टिव केस में रायपुर जिले से ही सर्वाधिक 677 हैं। सबसे कम मरीज सूरजपुर में सिर्फ 2 हैं।