रायपुर/नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh corona) में बुधवार को कोरोना के एक ही दिन में अब तक के सर्वाधिक 1916 मरीज (1916 new patient) मिले हैं। जबकि 12 मौतें (12 death) दर्ज की गई हैं।
छत्तीसगढ़ (chhattisgarh corona) केे विभिन्न अस्पतालों से स्वस्थ होने के उपरांत 653 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। प्रदेश में अब मौतों का आंकड़ा 299 पहुंच गया है। बुधवार को भी रायपुर से ही सर्वाधिक 674 मरीज मिले हैं।
जबकि दुर्ग से 209, बिलासपुर से 194, रायगढ़ से 138, राजनांदगांव से 96, महासमुंद से 80, बालोद से 66, धमतरी से 56, जांजगीर से 51, बलौदाबाजार से 40, कोरबा से 38, बीजापुर से 35, बस्तर से 29, सरगुजा से 27, मुंगेली व जशपुर से 21-21, सुकमा से 17, गरियाबंद, कोंडागांव, दंतेवाड़ा व नारायणपुर से 16-16, कोरिया से 15, बेमेतरा से 12, कबीरधाम से 10, बलरामपुर व कांकेर से 7-7, सूरजपुर से 5 तथा अन्य राज्य से 4 मरीज मिले है। 12 मौतें (12 death) दर्ज की गई है।
इस तरह कुल 1916 नए मरीज (1916 new patient) मिले हैं। प्रदेश में अब कुल एक्टिव केस 16 हजार 811 हो गए हैं। जबकि संक्रमण के कुल मामले 35 हजार 330 हो गए हैं।
सर्वाधिक 5 मौतें रायपुर से ही
मौतों में सर्वाधिक 5 मौतें रायपुर से ही है। जबकि दुर्ग से 1, बलौदाबाजार, से 1, जगदलपुर से 1, रायगढ़ से 2 तथा दो अन्य मौतें दूसरे राज्यों से दर्ज की गई है।
अब किसी भी जिले में एक्टिव केस 15 से कम नहीं
मीडिया बुलेटिन के मुताबिक, प्रदेश के अब किसी भी जिले में 15 से कम एक्टिव केस नहीं है। सर्वाधिक कम एक्टिव केस गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में है। इससे कम किसी भी जिले में मरीज नहीं है।