रायपुर/नवप्रदेश। प्रदेश (chhattisgarh) में बुधवार को कोरोना (corona) के 17 नए मामले (17 new cases) सामने आए हैं। इनमें बलरामपुर जिले से 10, कोरबा व दुर्ग से 2-2, कोरिया, बिलासपुर व बेमेतरा से 1-1 मरीज सामने आए हैं।
इस तरह प्रदेश में कोरोना (corona) के कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 861 हो गई थी। वहीं 17 नए मरीजों (17new cases) के साथ ही कुल मामले बढ़कर 1262 हो गए हैं। इनमें से 402 मरीजों को स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज कर दिया गया है।
वहीं सरकारी आंकड़े के मुताबिक राज्य में अब तक कुल 6 मौतें दर्ज की गई है। बुधवार को 14 मरीजोंं को स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज भी कर दिया गया। इनमें एम्स से 7, जिला अस्पताल बिलासपुर से 6 तथा मेडिकल कॉलेज रायगढ़ से 1 व्यक्ति शामिल है।