Site icon Navpradesh

Corona : छग में 154 नए मरीज, अकेले रायपुर में एक्टिव केस 500 पार

chhattisgarh, corona, 154 new case, navpradesh,

chhattisgarh, corona, 154 new case,

रायपुर/नवप्रदेश। प्रदेश (chhattisgarh) मेंं बुधवार को कोरोना (corona) के कुल 154 नए मामले (154 new case) सामने आए। जबकि विभिन्न अस्पतालों से स्वस्थ होने पर सिर्फ 49 को ही डिस्चार्ज किया जा सका। एक दिन के गैप के बाद बुधवार को रायपुर जिले से ही सर्वाधिक 77 नए मरीज मिले हैं।

जबकि नारायणपुर से 19, बिलासपुर से 11, सरगुजा से 10, जांजगीर चांपा, कोंडागांव व दंतेवाड़ा से 6-6 मरीजों की पहचान हुई है। दुर्ग, कांकेर से कोरोना के 3-3 नए मरीज मिले हैं।

वहीं राजनांदगांव, बेमेतरा, धमतरी से 2-2 तथा बालोद, बलौदाबाजार, कोरबा, कोरिया व सुकमा से 1-1 मरीज मिला है। इस तरह प्रदेश (chhattisgarh) में कुल 154 नए मरीज (154 new patient) आए।

रायपुर जिले में 504 एक्टिव केस

प्रदेश में अब कोरोना के कुल एक्टिव पॉजिटिव केस बढ़कर 1212 हो गए हैं। इनमें अकेले रायपुर जिले से ही 504 हैं। जबकि राज्य में अब तक 20 मौतें दर्ज हुई हैं।

Exit mobile version